30 March 2016

AfterNoon Share Market Trading News



सेंसेक्स 438 अंक बढ़कर 25338 पर और निफ्टी 138 अंक उछलकर 7735 पर बंद
मार्केट में दो दिन से जारी गिरावट थम गई है। बुधवार को मार्केट में हुई चौतरफा खरीददारी से बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 438 अंक बढ़कर 25 हजार 338 पर क्लोज हुआ है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138 अंक बढ़कर 7 हजार 735 पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एनएसई पर मीडिया इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स 4 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए है।

बैंकिंग, मेटल और रियल्टी में रही तेजी
एनएसई पर बैंकिंग, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 3 फीसदी बढ़कर 16,135 पर क्लोज हुआ है। वहीं, मेटल इंडेक्स 3.5 फीसदी बढ़कर 1927 पर बंद हुआ है। इसके अलावा पीएसयू और रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है।

सन फार्मा ने नोवार्टिस के 14 बांन्ड्स को 1900 करोड़ में खरीदा
देश की सबसे बड़ी फार्मा कंपनी सन फार्मा ने नोवार्टिस के जापान में बिकने वाली 14 मशहूर दवा बांन्ड्स को खरीद लिया है। ये डील करीब 1900 करोड़ रुपए (29.3 करोड़ डॉलर) में हुई है। सन फार्मा की जापान में ये दूसरी डील है। इससे पहले कंपनी ने जापान की दाइची सांकयो से रेनबैक्सी को खरीदा था। इस खबर का पॉजिटिव असर दोनों कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। सन फार्मा का स्टॉक 1 फीसदी और नोवार्टिस के स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी कायम है।

निफ्टी के 50 में से 44 स्टॉक्स में रही बढ़त
एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में शामिल 50 में से 44 स्टॉक्स में खरीददारी का रुझान देखने को मिला है। आईसीआईसीआई बैंक , टाटा स्टील 6.5 फीसदी, ल्यूपिन 6 फीसदी, टाटा मोटर्स 5 फीसदी और अदानी पोर्ट्स 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए है। जबकि एमएंडएम, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और मारुति में एक फीसदी तक की गिरावट की गिरावट देखने को मिली है।

माल्या के प्रस्ताव से बैंकिंग स्टॉक्स उछले, SBI 3% ऊपर
विजय माल्या सरकारी बैंकों से समझौते को तैयार हो गए हैं। इस खबर के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई का पीएसयू बैंकिंग इंडेक्स 3.5 फीसदी चढ़ गया है।इस तेजी में बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी, एसबीआई 3.5 फीसदी और केनरा बैंक 3 फीसदी तक बढ़ गए है।
 

Get Best Intraday Trading Tips By CapitalHeight



Get Live Indian Share Market Tips, free Intraday Tips and Stock Market Updates to earn maximum profits inday trading because trader has to buy and sell his stocks in the same day before the market closes so in this fieldMoney CapitalHeight Research Pvt. Ltd. provides intraday trading tips, Equity Tips, Day trading tips on Equity and Commodity Market, please visit this site at www.capitalheight.com/about.php  or call at +91 9993066624, 0731-6615050.

Market Outlook:-
The market rebounded on Wednesday after a sell-off in previous two consecutive sessions.
    The 30-share BSE Sensex rose 208.93 points to 25109.39 and the 50-share NSE Nifty climbed 63.25 points to 7660.25.
         Lupin, Tata Motors, ICICI Bank, Sun Pharma, Hindalco Industries, Vedanta and UltraTech Cement topped buying list in early trade.
        The Indian rupee has opened marginally higher at 66.48 per dollar today against previous close of 66.54.
Asian markets too are trading in the green.
        Sun Pharmaceutical Industries shares gained 2.6 percent intraday after the company acquired 14 established prescription brands from Novartis AG and Novartis Pharma AG in Japan.

23 March 2016

Get Free Intraday Stock Market News By CapitalHeight


Get Daily Intraday tips Live Market Updates and Accurate Intraday Trading Tips and All services are provided through SMS and Instant Messenger. For more information please visit us at www.capitalheight.com/about.php  or please call  us at +91 9993066624, 0731 - 6615050.
=================================================

         The market has opened weak on Wednesday. The Sensex is down 68.30 points or 0.3 percent at 25262.19 and the Nifty is down 11.30 points or 0.1 percent at 7703.60. About 375 shares have advanced, 264 shares declined, and 25 shares are unchanged.
          The Indian rupee has opened lower by 5 paise at 66.75 per dollar against previous close of 66.71 a dollar.
            Asian shares consolidated their gains, shaking off earlier losses following attacks on the airport and a rush-hour metro train in Brussels as investors look to a brightening global economic picture.
          Shares of Kilburn Engineering gained 9 percent intraday as it has approved a proposal to merge McNally  Bharat Engineering with itself.
 
        Asian shares slipped on Wednesday, but held near 3 1/2 month highs hit earlier this week as investors took comfort from a brightening global economic picture, as they absorbed the shock of the suspected Islamic State suicide bomb attacks in Brussels. 
        The Brussels attacks have disturbed the markets, says Ian Hui, Global Market Strategist at JPMorgan Asset Management in an interview . However, he is hopeful of markets recovering soon.
          India will cut oil imports by 10 percent in next six years by raising domestic output, conserving fuel and shifting to alternate sources like natural gas, Oil Minister Dharmendra Pradhan said.

21 March 2016

Indian Share Market Today's Overview

सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 25285 पर और निफ्टी 7700 के ऊपर बंद
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र सोमवार को ब्याज दरें घटने की उम्मीद से सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 332 अंक बढ़कर 25,285 और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक बढ़कर 7704 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी में खरीददारी
 ब्याज दरें घटने से बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स में खरीददारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.75 फीसदी, ऑटो 1.50 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर बंद हुए है। इसको अलावा फार्मा और कमोडिटी इंडेक्स में भी 1.5 फीसदी तक का उछाल आया है।

मार्केट में क्यों आई तेजी 
ट्रेड स्विफट के सीईओ संदीप जैन के मुताबिक 4 अप्रैल को होने वाली आरबीआई की ब्याज दरों पर बैठक से पहले मार्केट में तेजी का रुझान बन गया है, क्योंकि इस बैठक में ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटने की उम्मीद है। इसीलिए रेट सेंसेटिव स्टॉक्स यानी ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी और फाइनेंशियल कंपनियों के स्टॉक्स में खरीददारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में स्थिरता और डॉलर में गिरावट से इमर्जिंग मार्केट्स एफआईआई की खरीददारी लौटी है। जिसका फायदा सेंसेक्स और निफ्टी को भी मिल रहा है।

मार्केट दो महीने की ऊंचाई पर 
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का दौरा जारी है। घरेलू मार्केट दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए है। साथ ही 6 जनवरी 2016 के बाद पहली बार निफ्टी ने 7700 के स्तर को पार कर दिया है।

ई-कॉमर्स ट्रेड पर लग सकता है टैक्स, सरकारी पैनल ने की सिफारिश
ई-कॉमर्स ट्रेड पर जल्द टैक्स लग सकता है। ई-कॉमर्स ट्रेड पर बनी एक सरकारी समिति ने 1 लाख रुपए से ऊपर की डील्स पर इक्वलाइजेशन लेवी लगाने का सुझाव दिया है। इसका असर सीधे तौर पर ई-कॉमर्स बिजनेस पर पड़ेगा। समिति ने इससे संबंधित कई सिफारिशें सरकार को सौंप दी हैं।