1 March 2016

Today's Share Market Overview



सेंसेक्स 777 अंक बढ़कर 23779 पर बंद, 2009 के बाद की सबसे बड़ी तेजी 
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के चलते, मंगलवार को घरेलू मार्केट में बड़ा उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ  है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 777 अंक बढ़कर 23779 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 235 अंक बढ़कर 7222 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 18 मई 2009 के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी देखने को मिली है।
मंगलवार के सत्र में एशियाई मार्केट में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग... के बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसैंग में आधा फीसदी की तेजी बनी हुई है।
 बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 61.50 रुपए हुआ सस्ता 
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 61.50 रुपए सस्ता कर दिया है। अब यह सिलेंडर 575 रुपए के बजाय 513.50 रुपए का मिलेगा। वहीं मार्च के लिए पीडीएस के अंतर्गत बिकने वाले केरोसिन की कीमत बढ़ाकर 6.58 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है, जो पिछले महीने 5.11 रुपए प्रति लीटर थी। 
जाट आंदोलन से मारुति की बिक्री गिरी, नए मॉडल के दम पर हुंडई ने पकड़ी रफ्तार
 देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फरवरी माह की कुल बिक्री में 0.9 फीसदी की गिरावट आई है। फरवरी में मारुति सुजुकी ने कुल 1,17,451 कारें बेचीं। य‍ह फरवरी 2015 के 118551 यूनिट़स के मुकाबले कम है। वहीं, फरवरी में हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में 9.1 फीसदी की ग्रोथ हुई है और कंपनी ने 40716 यूनिट़स सेल की हैं। 
मार्केट में क्यों रही तेजी 
1.ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
 बजट में वित्तीय घाटे का लक्ष्य 3.5 फीसदी पर रखने के प्रस्ताव से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है। इसीलिए मार्केट में  तेजी आई है।
2.बजट से मार्केट की कुछ चिंताएं हुई दूर
एसपोर्ट सिक्युरिटी के एमडी अशोक अग्रवाल कहते है कि कैपिटल गेन को लेकर जो चिंताएं थी वो काफी हद तक दूर हुई है, लेकिन बैंकों में पूंजी उम्मीद से कम रही है।
3 सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.60 फीसदी बढ़कर 14172 के स्तर पर पहुंच गया है। एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में 3. फीसदी तक की तेजी है।...






No comments:

Post a Comment